कैडिल जलाकर रेप पीड़िता मृतिका को श्रद्धांजलि दी
संभल। उन्नाव में युवती की दुष्कर्म जलाकर मृतिका को श्रद्धांजलि दी। के बाद हत्या के मामले में आरोपियों के सरकार से आरोपियों के खिलाफ कड़ी खिलाफ लोगों में गुस्सा है। सोमवार को कार्रवाई की मांग उठाई। ओवैस संभल के गुन्नौर में नेहरू चौक पर अब्बासी, शादाब अब्बासी, तहसीन एनएसयूआई के पदाधिकारी व अंसारी, अरमान काजी, वसीम कुरेशी, कार्यकर्ताओं ने जिला उपाध्यक्ष काजी मुशहिद, इमरान ताहिर, रवि, कैफ, हम्माद मुबीन के नेतृत्व में कैडल नसीम आदि मौजूद रहे।